गुजरात केआदिवासी गांवों में विकास के लिए केंद्र ने दिए 571 करोड़ रुपये : पटेल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में अवसंरचना विकास के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य को अबतक 571 करोड़ रुपये दिए हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आदिवासी गांवों में विकास के लिए केंद्र ने दिए 571 करोड़ रुपये : पटेल
आदिवासी गांवों में विकास के लिए केंद्र ने दिए 571 करोड़ रुपये : पटेल


अंबाजी: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में अवसंरचना विकास के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य को अबतक 571 करोड़ रुपये दिए हैं।

पटेल बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर के आदिवासी बहुल दांता तालुका में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गई।

यह भी पढ़ें | Gujarat: CM पटेल रात भर एक गांव में ठहरे, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की

पटेल ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गुजरात के 2,803 आदिवासी बहुल गांवों में अवसंरचना विकास के लिए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत 571 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’’

उन्होंने रेखांकित किया कि आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने हाल में दाहोद, वलसाड, बनासकांठा और नवसारी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें | Know about Bhupendra Patel: जानिये कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, चुनाव में बनाया था ये रिकार्ड

पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी से उमरगाम तक, वलसाड से झारखंड तक और देश के पूर्वोत्तर हिस्सों तक में रहने वाले आदिवासियों के लिए कल्याण और विकास का रास्ता दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आदिवासी लोगों को उनकी रीति रिवाज, परंपरा और प्रकृति से जुड़ाव को कायम रखते हुए मुख्य धारा में लाने की प्रणाली दी है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और साथ ही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की।










संबंधित समाचार