नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों पर CBSE का चलेगा डंडा, कहीं ये बात

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण की एक श्रृंखला आयोजित की गई जिसे एक ही समय में 27 अलग अलग टीमों ने अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 4:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति साझा कर बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों (Schools) को नियमों (Rules) के पालन के लिए राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण (Surprise inspection) की एक श्रृंखला आयोजित करने की सूचना साझा की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बोर्ड से संबद्ध स्कूल सीबीएसई द्वारा निर्धारित मानदंडों और उपनियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं या नहीं। इन निरीक्षणों के निष्कर्षों की व्यापक समीक्षा की जाएगी और गैर-अनुपालन के मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी।

27 टीमों द्वारा किया गया निरीक्षण

इन सभी 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण गठित की गई 27 टीमों द्वारा किया गया है। इस टीम में से प्रत्येक में एक सीबीएसई अधिकारी और सीबीएसई-संबद्ध स्कूल के एक प्रिंसिपल शामिल थे। निरीक्षणों की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और उन्हें समकालिक तरीके से आयोजित करके क्रियान्वित किया गया है। यह औचक निरीक्षण बेहद कम टाइम में चयनित स्कूलों में एक ही समय में किया गया जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूलों के संचालन और अनुपालन के बारे में दी गई जानकारी सही या है नहीं। इन निरीक्षणों के निष्कर्षों की व्यापक समीक्षा की जाएगी।

नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

सीबीएसई की ओर से बताया गया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानक बनाए रखने के लिए समर्पित है और उम्मीद करता है कि हमसे संबद्ध स्कूल इसके दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे। सीबीएसई की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं नियमों का पालन न करने वालो पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वे सम्बद्ध स्कूलों में निगरानी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखते हैं और इसी प्रकार से आगे भी औचक निरीक्षण करना जारी रखेगा जिससे कि संबद्ध स्कूल बोर्ड द्वारा अपेक्षित गुणवत्ता और मानकों को लगातार बनाए रखने के लिए आगे बढ़ें।