CBI ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की रोकथाम के लिए बनाई स्पेशल यूनिट

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए एक इकाई गठित की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2019, 5:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए एक इकाई गठित की है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, RTI के दायरे में आएगा CJI दफ्तर 

सीबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि देशभर में बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन शोषण को रोकने के लिए यहां मुख्यालय में एक ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण रोकथाम/जांच इकाई की स्थापना की है। सीबीआई की विशेष अपराध जोन के तहत इसका गठन किया गया है। (वार्ता)