आठ सौ करोड़ की हेराफेरी में CBI की बड़ी कार्यवाही, GVK Group के मुखिया समेत कई अधिकारियों पर शिकंजा

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार समेत वित्तयी अनियमितताओं से जुड़े एक अहम मामले में सीबीआई ने जीवीके ग्रुप के चैयरमैन समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पढिये, पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भ्रष्टाचार समेत वित्तयी अनियमितताओं से जुड़े एक अहम मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज जीवीके ग्रुप के चैयरमैन जीवीके रेड्डी और उनके बेटे संजय रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

लगभग 800 करोड़ रूपये की हेराफेरी से जुड़े इस मामले में सीबीआई ने सभी आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस मामले में रेड्डी के अलावा मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य पांच कंपनियों के कई अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी आरोपियों पर लगभग 800 सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी और आर्थिक अनियमितताओं से सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। आरोपियों द्वारा साल 2012 से लेकर 2018 के बीच सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि 2012 से 2018 के बीच जीवीके ग्रुप ने एमआईएएल के सरप्लस फंड के पैसे अपनी दूसरी कंपनियों में लगाए थे।

जीवीके ग्रुप ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और कुछ विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) नाम से कंपनी बनाई थी। इसमें जीवीके के 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर हैं। इस कंपनी के जरिये भारी आर्थिक अनियमितताओं को अंजाम दिया गया। 
 

 










संबंधित समाचार