बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले CBI के छापे का खेल, RJD के MP और MLC पर ताबड़तोड़ छापे
बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले सीबीआई छापेमारी का खेल रही है। आरजेडी के एमपी और एमएलसी के घर पर छापेमारी की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: सीबीआई ने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के घर बुधवार को छापेमारी की गई। बिहार में शक्ति परीक्षण के पहले सीबीआई ने छापेमारी को अंजाम दिया है। इस मामले में सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी के कहने पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर की गई है।
Bihar: Raids by a Central Agency are underway at the residence of RJD MLC #SunilSingh in Patna. More details awaited pic.twitter.com/EfoZwBuXHZ
यह भी पढ़ें | हार के लिए तेजस्वी यादव ने मानी अपनी गलती, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनाएंगे नए तरीके
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 24, 2022
इसके अलावा आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है।
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बदले सियासी समीकरण, RJD बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, ओवेसी के 4 MLAs राजद में शामिल
झारखंड, बिहार समेत 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी की जा रही है। झारखंड में खनन घोटाले के मामले में छापा मारा गया है। रांची के अशोक नगर में प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी की गई। इसके अलावा एमके झा के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। दिल्ली और तमिलनाडु में भी कुछ जगहों पर ईडी ने छापा मारा है।
वहीं आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की ओर से खुन्नस में काम किया जा रहा है।