CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे। दिल्ली के आवास सहित एनसीआर में 20 जगहों पर छापेमारी की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम


दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के अधिकारी शुक्रवार की सुबह छापेमारी के लिए पहुंचे। सिसोदिया के दिल्ली स्थित सरकारी आवास समेत एनसीआर के 20 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई के अधिकारियों द्वारा मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा गया है।

सीबीआई की रेड के मामले में मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग अच्छा काम करते हैं, हमेशा उन्हें ही टारगेट किया जाता है। सीबीआई आ गई है। लेकिन हम ईमानदार हैं, लाखों बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सिसोदिया ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, एमसीडी में टोल टैक्स 'घोटाले' की जांच की मांग की

दुर्भाग्य है कि इस देश में जो अच्छा काम करता है, उसे ऐसे ही परेशान किया जाता है, इसलिए हमारा देश अभी भी नंबर-1 नहीं है।

अच्छा काम करने वालों को बनाया जा रहा टारगेट

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों से परेशान है। यही वजह है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को टारगेट बनाया जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने किया सीबीआई का स्वागत

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। इस मामले में हम पूरा सहयोग देंगे। आज से पहले भी कई तलाशी और छापेमारी हुई हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कही ये बड़ी बात

अन्य राज्यों में भी छापेमारी

इसके अलावा सीबीआई सिर्फ दिल्ली में ही बल्कि दूसरे 7 राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दमन और दीव में भी सीबीआई ने छापा मारा है।










संबंधित समाचार