Excise policy case: सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 4 लोक सेवक सीबीआई के निशाने पर

डीएन ब्यूरो

आबकारी नीति को लेकर सीबीआई द्वारा 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 21 जगह पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में चार लोक सेवक सीबीआई के निशाने पर हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीबीआई द्वारा की जा रही छापेमारी
सीबीआई द्वारा की जा रही छापेमारी


दिल्ली: आबकारी नीति को लेकर सीबीआई द्वारा शुक्रवार की सुबह से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 21 जगह पर छापेमारी की जा रही है। आबकारी नीति को लेकर सीबीआई के घेरे में 4 लोक सेवक भी शामिल हैं, जिनके यहां छापेमारी की जा रही है।

दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त और 2012 बैच के एजीएमयूटी आईएएस अधिकारी अरवा गोपी कृष्ण के यहां भी छापा मारा गया है। इन चार लोक सेवकों में शामिल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा

बता दें कि शुक्रवार को की गई छापेमारी आबकारी नीति मामले के तहत की गई। इस क्रम में दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की गई।

जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सुबह साढ़े आठ बजे से सीबीआई की छानबीन जारी है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए हैं। इसके अलावा सीबीआई के अफसर मनीष सिसोदिया के घर पर आबकारी नीति से जुड़े दस्तावेज़ों की तलाश कर रही है। 

वहीं इस मामले में मनीष सिसोदिया का कहना है कि सारा सच कोर्ट के सामने आ जाएगा।










संबंधित समाचार