

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम मंगलवार को दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची है, जहां लालू यादव से पूछताछ हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को सीबीआई टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। लालू यादव से यह पूछताछ उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर में हो रही है। लालू यादव से पिछले आधे घंटे से पूछताछ जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद से सीबीआई द्वारा यह पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम ने इसी मामले में बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव के पत्नी राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ की थी।