SAIL के कार्यकारी निदेशक वर्मा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR

आय से अधिक संपति के मामले में सीबीआई ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2017, 6:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निलंबित कार्यकारी निदेशक भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया। सीबीआई उनको जल्द ही हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ कर कार्यवाही करेगी। 

सीबीआई की FIR के मुताबिक वर्मा के पास 2006 में 1.28 लाख रुपए की संपति थी, जो 2017 में बढ़कर 1.90 करोड़ रुपए हो गई। जबकि इसके अलावा उन्होंने 2.49 करोड़ रुपए अलग से खर्च भी किए। सीबीआई का कहना है कि वर्मा द्वारा खर्च की गई राशि उनकी आय से कई गुना ज्यादा है और इस दौरान उन्होंने 1.66 करोड़ रुपए की संपति अलग से अर्जित भी की। आरोपी वर्मा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आने वाले राउकेला स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। इसके बाद वह दुर्गापुर स्टील प्लांट में तैनात थे।