बड़ी खबर: सीबीआई ने की 398 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड केस में दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ छापेमारी

डीएन ब्यूरो

सीबीआई ने देश के दो बड़े बैंकों से 398 रूपये की धोखाधड़ी से जुड़े एक प्रमुख मामले में राजधानी दिल्ली और सोनीपत में ताबड़तोड़ छापेमारी की। धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में कई लोग शामिल है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक की एक शिकायत के आधार पर दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी (वित्ती कंपनी) और उससे जुड़े निदेशकों, गारंटियों के अलावा  दिल्ली और सोनीपत की अन्य निजी कंपनी और कुछ लोगों के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों के फ्रॉड के कारण भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को 398.35 करोड़ का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किये। 

डाइनामाइट न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी में एक शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उक्त आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक (तत्कालीन स्टेट बैंक ऑफ पटियाला) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम SBI (लीड बैंक) और PNB को कुल 398.35 करोड़ का रुपये का नुकसान हुआ है।

#BANK_FRAUD_CASE CBI registered a case against a private company and others including its Directors, Guarantors, other private companies based at Delhi and Sonipat for causing an alleged loss of 398 crore to State Bank of India and Punjab National Bank @DynamiteNews_

 

जानकारी के मुताबिक इस धोखाधड़ी में अकेले SBI को 328.92 करोड़ रुपये और PNB को 69.43 करोड़ का लॉस हुआ। इस फ्रॉड को उच्च क्रेडिट सुविधा प्राप्त करने, कंपनी की गतल तरीके से बढाई गयी वित्तीय सक्षमता, गलत जमा पूंजी की जानकारी, खातों और प्रतिभूतियों में धोखाधड़ी करके अंजाम दिया गया। 

इस आर्थिक धोखाधड़ी के जुड़े मामले में गुरूवार को सीबीआई टीम ने अभियुक्तों के दिल्ली स्थित परिसरों की तलाशी ली और छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई टीम ने  इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण और गुप्त दस्तावेजों को बरामद किया। सीबीआई मामले की जांच में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार