Cash for Query Row: महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश पर TMC का बड़ा बयान, जानिये क्या बोली पार्टी

डीएन ब्यूरो

पैसे लेकर सवाल पूछने संबंधी मामले में सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी अपनी सांसद के साथ खड़ी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश
महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश


कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) पैसे लेकर सवाल पूछने संबंधी मामले में सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी अपनी सांसद के साथ खड़ी है।

Cash for Query Row: महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश पर टीएमसी का बड़ा बयान, जानिये क्या बोली पार्टी

बनर्जी ने यह भी कहा कि मोइत्रा इस लड़ाई को लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं।

मोइत्रा के निष्कासन की अनुशंसा से संबंधित लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं किए जाने पर विपक्षी सांसदों ने आश्चर्य व्यक्त किया जबकि सोमवार के एजेंडे में इसे शामिल किया गया था।

प्रश्नकाल के बाद यह रिपोर्ट पेश की जानी थी लेकिन दोपहर एक बजे भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने तक पेश नहीं की गई।

टीएमसी महासचिव बनर्जी ने कहा, “महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। पार्टी इस मामले में उनके साथ है।”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के माध्यम से मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी थी, जिसमें उन पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति ने इस महीने की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल










संबंधित समाचार