नौतनवा के मदन श्रीवास्तव आत्महत्या में नया मोड़, 7 के खिलाफ मुकदमा, छेड़खानी के आरोप से था परेशान

बीते मंगलवार की रात नौतनवा कस्बे में मदन श्रीवास्तव नाम के युवक ने फांसी के फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद भाई की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2020, 1:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के परसोहिया मोहल्ला निवासी मदन श्रीवास्तव ने मंगलवार की रात में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

एफआईआर की कापी

जिसके बाद मृतक के बड़े भाई लाल बहादुर ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देते हुए पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है और तहरीर दी है जिसके आधार पर नौतनवा पुलिस ने 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

एफआईआर की कापी

वादी ने बताया कि उनका छोटा भाई मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता था, मंगलवार की शाम को कुछ युवकों ने उस पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे जलील किया, जिसके सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर सका और घर आकर उसने आत्महत्या कर ली।