PWD में तैनात बाबू के घर लाखों की चोरी में मुकदमा दर्ज, जानिये आरोपी के बारे में

महराजगंज जनपद के नगर के एक मोहल्ले में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तैनात एक बाबू के घर लाखों की चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2024, 6:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: धनतेरस की रात नगर के पड़री मोहल्ले के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तैनात बाबू के घर 12 लाख की चोरी के मामले में लड़के की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव निवासी शिवनगर वार्ड 17 पड़री बुजुर्ग, नगर पालिका परिषद महराजगंज ने बताया कि वह यहां का स्थाई निवासी है।

ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उसके दादा जी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया था। जिसके बाद वे सभी लोग पूरे परिवार के साथ अपने पैतृ‌क गाँव पकड़ी सिसवाँ चले गये थे।

जब 30 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे हम लोग वापस आये तो बाहर का मुख्य दखाजा वैसे ही ताला लगा था ताला खोलकर जब हम अन्दर गये तो अन्दर का ताता टूटा हुआ था तथा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।

कमरे के अन्दर रखी आलमारी व बक्सा खुला हुआ था जिसमे रखा सोने और चान्दी के आभूषण व नगद लगभग 25000 रुपये किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।

इस मामले में सदर कोतवाली मनोज राय ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि घर के घुस कर चोरी का मुकदमा अज्ञात लोगों पर दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।