Maharashtra: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

मुंबई में गायक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दानिश मिर्जा के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर कथित बलात्कार एवं क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 9:16 AM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई में गायक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दानिश मिर्जा के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर कथित बलात्कार एवं क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओशिवारा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में मिर्जा की मां और उसके भाई का भी नाम लिया है।

अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय गायक-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

No related posts found.