नोएडा में एनपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

थाना बिसरख क्षेत्र में सेक्टर-3 के बी- ब्लॉक में पिछले हफ्ते कथित तौर पर करंट लगने से एक बछड़े की मौत हो जाने को लेकर नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र में सेक्टर-3 के बी- ब्लॉक में पिछले हफ्ते कथित तौर पर करंट लगने से एक बछड़े की मौत हो जाने को लेकर नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह घटना 29 जून को हुई थी। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे एक गड्ढे में बछड़े ने पैर रख दिया, और उसे करंट लग गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा मादक पदार्थ मामला: तीन छात्रों को अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद भेजा गया जेल

उन्होंने बताया कि गड्ढे में बिजली के तार डाले गये थे, और उसमें बारिश का पानी भर गया था, जिस कारण बछड़े को करंट लगा।

सिंह ने बताया कि बीती रात कुछ स्थानीय निवासियों ने घटना के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एनपीसीएल अधिकारियों की लापरवाही के चलते बछड़े की मौत हुई।

यह भी पढ़ें | नोएडा: बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, एनपीसीएल के अधिकारियों से मारपीट

सिंह ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार