टीवी सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के निर्माताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
पटियाला हाउस कोर्ट के एक आदेश के बाद, दिल्ली पुलिस ने टीवी धारावाहिक ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के निर्माताओं के खिलाफ कथित तौर पर एक समुदाय के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट के एक आदेश के बाद, दिल्ली पुलिस ने टीवी धारावाहिक ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के निर्माताओं के खिलाफ कथित तौर पर एक समुदाय के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने यह मामला रविवार को दर्ज किया गया ।
यह भी पढ़ें |
Sapna Choudhary: हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि सोनी सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के खिलाफ बयानबाजी के आरोपों में रवि कुमार नामक व्यक्ति ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा- 3(1)(यू) के तहत रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
CM केजरीवाल के घर के बाहर फोड़े गए पटाखे, अब दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR