गुरुग्राम में भाजपा सचिव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

भाजपा की हरियाणा इकाई के सचिव मनीष यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: भाजपा की हरियाणा इकाई के सचिव मनीष यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोमवार को यहां सेक्टर 9 ए थाने में तब मामला दर्ज किया गया, जब एक दूध बूथ के 48 वर्षीय मालिक ने अपने किराए के घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में लिखा कि वह यादव और उसके साथी बच्चू सिंह द्वारा परेशान किए जाने की वजह से ऐसा कदम उठा रहा है।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि उसने फिरोज गांधी कॉलोनी में मृतक राजकुमार के घर से छह पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है, जहां वह अपनी पत्नी निंजू देवी और तीन बच्चों के साथ रहते थे।

प्राथमिकी निंजू की शिकायत पर दर्ज की गई।

संपर्क करने पर यादव ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मेरा मृतक से कोई लेना-देना नहीं है। मैं उसे चेहरे या नाम से भी नहीं पहचानता था। आरोप निराधार हैं।’’










संबंधित समाचार