आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा, नोएडा के पेट्रोल पंप पर बेटे गुंडागर्डी

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर लोगों से मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर लोगों से मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। नोएडा के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने वालों की कतार लगी थी। तभी विधायक के बेटे ने अपनी ग्रे रंग की ब्रीजा कार लाइन तोड़ते हुए पंप पर लगाई और पेट्रोल डालने के लिए कहा। इस पर कर्मचारी ने ईंधन देने से मना कर दिया जिसके कारण विधायक पुत्र आग बबूला हो गए और मारपीट होने लगी।

 

Published :