Air India की फ्लाइट में मिला कारतूस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट एयर इंडिया की फ्लाइट कारतूस मिलने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस
एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस


नई दिल्ली: दुबई (Dubai) से दिल्ली (Delhi) आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में कारतूस (Cartridges) मिलने से हड़कंप मच गया है। यह कारतूस फ्लाइट की रूटीन चेकअप के दौरान मिला। जिस समय तक सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके थे। बताया जा रहा है कि दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 916 के एक सीट की जेब से यह कारतूस मिला। एयरलाइन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले को लेकर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक कारतूस मिला। यह घटना तब सामने आई जब सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके थे। फ्लाइट का नंबर एआई 916 था और कारतूस एक सीट की जेब से मिला।

यह भी पढ़ें | New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा

रूटीन चेकअप के दौरान मिली कारतूस
सूत्रों के अनुसार, यह कारतूस फ्लाइट के रूटीन चेकअप के दौरान मिला। जब फ्लाइट लैंड हुई और सभी यात्री उतर गए, तब केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया। इसी दौरान सीट से एक कारतूस बरामद हुआ।

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि जब संदिग्ध वस्तु मिली, तो एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की सुरक्षा नीतियाँ बहुत सख्त हैं और हम किसी भी तरह की चूक को स्वीकार नहीं करते हैं।

जांच प्रक्रिया
फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसे लाने का क्या उद्देश्य था। इस प्रकार, एयर इंडिया इस घटना को गंभीरता से ले रही है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। 

यह भी पढ़ें | RBI: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला शीर्ष केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार