Cardiac Arrest: स्कूल में 8 साल की बच्ची को पड़ा दिल का दौरा, CCTV में कैद घटना देख पसीज जाएगा दिल

डीएन ब्यूरो

दिल की बीमारी आज के समय में इतनी खतरनाक हो गई हैं कि बड़ो को क्या बच्चों को भी नहीं छोड़ रही है। गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में एक 8 साल की बच्ची की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

कार्डिएक अरेस्ट से बच्ची की मौत
कार्डिएक अरेस्ट से बच्ची की मौत


अहमदाबाद: दिल की बीमारी आज के समय में इतनी खतरनाक हो गई हैं कि बड़ो को क्या बच्चों को भी नहीं छोड़ रही है।  गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में एक 8 साल की बच्ची की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ‘ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन’ से इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बच्ची अपनी क्लास की ओर जाते हुए दिखाई दे रही है, फिर अचानक उसे बेचैनी हो जाती है और वह बेंच पर बैठ जाती है और थोड़ी देर में अचानक से बेहोश हो जाती है। 

प्रिंसिपल ने बताई घटना

यह भी पढ़ें | International Flower Show: PM Modi ने शेयर की फ्लावर शो की तस्वीरें, आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है!

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया, ‘‘लड़की गार्गी रानपारा सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय अचानक बेहोश हो गई थी।’’ इससे पहले वहां मौजूद टीचर्स कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो गई थी। जब बच्ची को टीचर्स ने देखा तो उसे CPR दिया और एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन फिर भी बच्ची की जान नहीं बच सकी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘जब गार्गी सुबह स्कूल पहुंची तो वह सामान्य थी और पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जाते समय वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई। इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई। उसे सांस लेने में कठिनाई होती देख हमारे शिक्षकों ने उसे ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR)’ दिया और एंबुलेंस को बुलाया।’’

डॉक्टर ने क्या कहा

यह भी पढ़ें | गुजरात में फर्जी सीएमओ गिरफ्तार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने उसे ‘वेंटिलेटर’ पर भी रखा, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।’’ बच्ची की मौत के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। बच्ची की मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

 










संबंधित समाचार