Raebareli Accident: श्रद्धालुओं से भरी कार ने बाइक को मारी टक्कर, देखिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

डीएन संवाददाता

महाकुंभ से लौट रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

कार ने बाइक को मारी टक्कर
कार ने बाइक को मारी टक्कर


रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज से वापस लखनऊ जा रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के दौरान बाइक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है तो दूसरे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

यह भी पढ़ें | बारात से वापस लौट रहे लोगों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है तो वहीं मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक युवक मनोज जमुनिया पुर गांव ऊंचाहार का रहने वाला है जिसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष है। वहीं घायल युवक का नाम देवेंद्र है, जो बाबूगंज ऊंचाहार का रहने वाला है, जिसकी उम्र तकरीबन 34 वर्ष है।

श्रद्धालुओं से भरी कार ने मारी टक्कर

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: ओवरटेक के दौरान ट्रक के चपेट में आई कार, बाल-बाल बचे युवक

दोनों युवक ऊंचाहार से रायबरेली अपने व्यक्तिगत कार्य से आ रहे थे। इस दौरान महाकुंभ में स्नान कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित कार ने बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना कारित को कब्जे में ले लिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार