Andrew Symonds: दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वींसलैंड में कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2022, 10:54 AM IST
google-preferred

कैनबरा: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वींसलैंड में कार दुर्घटना में मौत हो गई। एंड्रयू साइमंड्स 46 साल के थे।

पुलिस ने बताया कि पूर्व ऑलराउंडर साइमंड्स की कार शनिवार रात टाउन्सविले के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय साइमंड्स एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर रात 11 बजे के बाद गाड़ी चला रहे थे।

इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की  लेकिन कामयाबी नहीं मिली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले और दो क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा रहे। (वार्ता)

Published : 
  • 15 May 2022, 10:54 AM IST

Advertisement
Advertisement