सतीश महाना ने मीटिंग में लेट पहुंचे अधिकारियों को किया बाहर, अधिकारियों के छूटे पसीने
प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को कानपुर में 17 विभागों की मीटिंग के दौरान विलंब से पहुंचे अधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया। उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि जिन अधिकारियों को कार्यालय और बैठक में समय से आने की आदत नहीं है वे तत्काल बाहर चले जायें।
कानपुर: शहर के सर्किट हाउस में सोमवार को समग्र विकास बैठक बुलाई गई जहाँ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सभी विकास कार्यों में तेजी लाने और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मीटिंग में प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति को लेकर चर्चा की गयी जिसमें सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर उद्योगों की स्थापना करने और उनको बढ़ावा देने संबंधी मुद्दों का सार्थक हल निकालने का प्रयास किया गया।
विभाग आपसी सहयोग से समस्याओं का निपटारा करें:
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी के कार्य में अगर बाधा आ रही है तो सम्बंधित विभाग को डायरेक्ट ऑर्डिनेट करें जनता को कतई दूसरे विभागों के चक्कर काटने को मजबूर न करें। महाना ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की आपसी जुगलबंदी से समस्याओं का निपटारा जल्द ही किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
सरकार गोरखपुर त्रासदी की उच्चस्तरीय जांच कराये: अखिलेश यादव
बंद औद्योगिक इकाइयों को जल्द चालू करने पर चर्चा:
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बैठक के दौरान अधिकारियों से खाका खींचकर काम करने के साथ ही योजनाबद्ध तरीके से औद्योगिक इकाइयों को जल्द ही चालू करने की बात पर भी जोर देते हुए कहा कि इससे शहर में उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी और बेरोजगारी पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।
बैठक में देर से पहुंचने वाले अधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता:
यह भी पढ़ें |
UP में गहराया और बड़ा संकट, बिजली कर्मियों की हड़ताल में अब अफसर भी शामिल, जनता में बढ़ा आक्रोश
सर्किट हाउस में चल रही बैठक के बाहर का आलम ये था कि जो अधिकारी समय पर नहीं पहुँच पाये थे उन्हें बैठक में शामिल करने के बजाय बाहर बैठा दिया गया था। कैबिनेट मंत्री के कड़े तेवर देखकर अधिकारी अपना सा मुंह लेकर कार्यालय के बाहर खड़े नजर आये। जिस लिस्ट में एआरटीओ प्रवर्तन सुनीता वर्मा और सिग्नेचर सिटी प्रभारी समेत दर्जनों कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे। वहीं जब अधिकारियों से बाहर बैठे रहने पर सवाल किया तो सभी के सभी फाइल या कोई जरूरी दस्तावेजों की कमी का बहाना बताते हुए नजर आए।
बैठक में कौन कौन रहा मौजूद:
सतीश महाना कैबिनेट मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार साथ में मंडलायुक्त श्री इफ्तिखारउद्दीन तथा प्रभारी जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह , केडीए उपाध्यक्ष जयश्री भोज,डीआईजी राजेश मोदक, एसएसपी आकाश कुलहरी और अन्य अधिकारी गण।