राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार के इस कैबिनेट मंत्री ने दे दिया इस्तीफा

कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर हुई हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा देने के कयास शुरू हो गए थे। किरोड़ीलाल मीणा ने खुद इसका खुलासा किया है।

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में दौसा सीट हार जाने के बाद किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा के कयास शुरू हो गए थे।

किरोड़ी लाल ने कहा कि मैंने सभी सरकारी सुविधाओं से दूरी बना ली है और पहले जनता के बीच एलान कर दिया था। किरोडी लाल मीणा 6 बार विधायक व दूसरी बार मंत्री बने। वह 2 बार सांसद व एक बार राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा की मौजदगी में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि कोई 5 वर्ष में सुखबीर जौनापुरिया को पराजित करने वाले हरीश मीणा के मोबाइल नंबर व ठिकाना बता दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।  

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे पीएचईडी मंत्री हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हीरालाल नागर का ऊर्जा विभाग अगले डेढ़ वर्ष में किसानों को चौबीस घंटे बिजली मिलने की व्यवस्था कर देगा।

Published :