Uttar Pradesh: 21 साल पुराने अपहरण मामले के व्यापारी नेता को मिली जेल की सजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र में 21 साल पुराने अपहरण के एक मामले में वांछित व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ललितपुर में अपहरण के मामले में व्यापारी नेता को जेल (फाइल फोटो)
ललितपुर में अपहरण के मामले में व्यापारी नेता को जेल (फाइल फोटो)


ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र में 21 साल पुराने अपहरण के एक मामले में वांछित व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है।

अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2001 में शहर के एक होटल कर्मचारी के अपहरण के मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसका मामला न्यायालय पहुंचा, जहां गवाही के दौरान व्यापारी नेता नरेंद्र कड़की का नाम अपहरण के मामले में सामने आया। 

न्यायालय द्वारा 16 जनवरी 2004 में धारा 319 के तहत उन्हें तलब किया गया था, यह न्यायालय के तलब आदेश के खिलाफ रिवीजन में स्टे के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए, जहां से उन्हें स्टे मिल गया था, लेकिन बीते वर्ष सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के तहत हाईकोर्ट से मिले सभी स्टे को छह माह बाद खत्म कर दिया गया, जिसके तहत नरेंद्र कड़की का स्टे भी निरस्त कर दिया गया। (वार्ता) 










संबंधित समाचार