Business: बेंगलूर में 'RCM' के विनिर्माण के लिये हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने किया ये काम

डीएन ब्यूरो

जापान के हिताची समूह की अनुषंगी हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में बेंगलूर कारखाने में नयी तरह की कैश रिसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) का विनिर्माण करेगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया का नया कारखाना
हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया का नया कारखाना


मुंबई: जापान के हिताची समूह की अनुषंगी हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में बेंगलूर कारखाने में नयी तरह की कैश रिसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) का विनिर्माण करेगी।

यह भी पढ़ें | भारत में व्यापार के माहौल को लेकर जानिये क्या बोले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री

ऐसी मशीने करेंसी नोटों के जमा और निकासी की स्वचालित सुविधा प्रदान करती हैं।कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह भारत के मेक इन इंडिया मिशन में हाथ बटाने के लिए सहभागिता अपनी विनिर्माण गतिविधियों का विस्तार करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें | हरित हाइड्रोजन में कारोबारी संभावनाओं के लिए एक्मे, जापान की आईएचआई कॉरपोरेशन के बीच करार

बयान के मुताबिक यह सीआरएम निर्माण सुविधा दुनिया भर में हिताची के लिए सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक होगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार