Business: बेंगलूर में ‘RCM’ के विनिर्माण के लिये हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने किया ये काम

जापान के हिताची समूह की अनुषंगी हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में बेंगलूर कारखाने में नयी तरह की कैश रिसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) का विनिर्माण करेगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 January 2023, 4:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: जापान के हिताची समूह की अनुषंगी हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में बेंगलूर कारखाने में नयी तरह की कैश रिसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) का विनिर्माण करेगी।

ऐसी मशीने करेंसी नोटों के जमा और निकासी की स्वचालित सुविधा प्रदान करती हैं।कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह भारत के मेक इन इंडिया मिशन में हाथ बटाने के लिए सहभागिता अपनी विनिर्माण गतिविधियों का विस्तार करने को तैयार है।

बयान के मुताबिक यह सीआरएम निर्माण सुविधा दुनिया भर में हिताची के लिए सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक होगी। (वार्ता)

Published : 
  • 27 January 2023, 4:58 PM IST

Advertisement
Advertisement