Business: महीनों के संघर्ष के बाद मुनाफे में आई ये E-Commerce कंपनी, CEO ने कही ये बात

डीएन ब्यूरो

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो एकीकृत आधार पर जुलाई में मुनाफे में आ गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो एकीकृत आधार पर जुलाई में मुनाफे में आ गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मीशो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि पिछले 12 महीने में कंपनी के ऑर्डर की संख्या 43 प्रतिशत बढ़ी है और राजस्व में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी अब मुनाफे में आ गई है।

यह भी पढ़ें | आईफोन की जगह कपड़े धोने का साबुन भेजा, फ्लिटकार्ट, विक्रेता को 25,000 रु. का मुआवजा देने का निर्देश

आत्रे ने कहा कि मीशो के मुनाफे में आने से वह गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीने में 85 प्रतिशत ऑर्डर मंच पर पहले भी खरीदारी कर चुके ग्राहकों से मिले, जो मंच के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें | Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने छिनी इस ई-कॉमर्स के 90 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरी, अब ये तकनीक करेगी काम

आत्रे ने कहा कि मीशो भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया शॉपिंग ऐप बना हुआ है। पिछले 12 महीने में कंपनी ने 14 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की है।










संबंधित समाचार