Amazon Now: दिल्ली से शुरू हुआ अमेजन का नया मिशन, क्या बदलेगा खरीदारी का तरीका?
दिल्ली में अमेजन ने अपनी क्विक डिलीवरी सेवा Amazon Now की शुरुआत कर दी है, जहां अब उपभोक्ताओं को 10 मिनट के अंदर जरूरी सामान की डिलीवरी मिलेगी। यह सेवा Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।