Road Accident in UP: इटावा में बस-ट्रक में टक्कर, दस लोग घायल

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके मे आगरा-इटावा नेशनल हाईवे पर जमुना बाग ओवरब्रिज के निकट शुक्रवार तड़के आगरा से आ रही बस खड़े ट्रक में टकरा गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 August 2022, 7:16 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके मे आगरा-इटावा नेशनल हाईवे पर जमुना बाग ओवरब्रिज के निकट शुक्रवार तड़के आगरा से आ रही बस खड़े ट्रक में टकरा गई, जिससे 10 यात्रियों के चोटें आयी हैं।

इनमें से छह को मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्साल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि जयपुर से मौदहा हमीरपुर जा रही बस तेज गति से थी और खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चार घायलों को हल्की-फुल्की चोट होने के कारण मरहम पट्टी करके छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि घायलों के स्वजन को सूचना दी गई है। (वार्ता)