Bus Accident in Agra: आगरा बस हादसे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

आगरा बस हादसे में मृतकों को योगी सरकार की ओर से दिए जा रहे पांच लाख रुपये के मुआवजे पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2019, 3:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह हुए भीषण हादसे में तकरीबन 29 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवारों को यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है। घटना पर दुख जताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुआवजे की रकम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार मानवीयता के आधार पर मुआवजे की राशि को बढ़ाना चाहिये। 

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 29 की मौत

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, बेहद दुख की घड़ी में सभी शोकसंतप्त परिवारों के साथ हूं। भगवान से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मानवीयता के आधार पर 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। साथ सरकार द्वारा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। 

यह भी पढ़ें: आगरा बस हादसे में हेल्पलाइन नंबर जारी, मृतकों व घायलों की जानकारी के लिए डायल करें ये नंबर

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर बस हादसे की तस्‍वीरें 

यह भी पढ़ें: यमुना एक्‍सप्रेस वे पर इस साल हो चुके हैं तीन बड़े हादसे, सरकार ने नहीं लिया कोई सबक

इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।  

 

Published :