Bureaucracy: यूपी में एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

यूपी की योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 8:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने रविवार देर रात एक दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले किए। प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार रात को कार्मिक विभाग द्वारा आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई। इसके तहत गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है उन्हें सचिव गृह बनाया गया है। आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है। 

इन अधिकारियों की हुई नवीन तैनाती, देखिए पूरी सूची

 

इसके अलावा आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है। 

डीआईजी संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।