Uttar Pradesh: कांशीराम के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बसपा सुप्रीमो मायावती  (फाइल फोटो)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम जयंती की 87वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि बीएसपी ही एकमात्र पार्टी है जो उनके उद्देश्यों को लेकर आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि बीएसपी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है।

मायावती ने कहा कि- बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बहुजन समाज हौसला कम नहीं होगा, सत्ता या विपक्ष में बैठी जातिवादी पार्टियो के साम-दाम-दंड-भेद से सावधान रहना है, कांशीराम के बाद बीएसपी ही एकमात्र पार्टी है जो उनके उद्देश्यों को लेकर आगे चल रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कृषि आंदोलन को लेकर भी केंद्रीय सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि- जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए। जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।










संबंधित समाचार