Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती का वार, विरोधी पार्टियों के लिए कही ये बड़ी बात..

दलित समूहों के हित को लेकर मायावती ने एक बार फिर से भाजपा, कांग्रेस सहित अन्‍य विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उन्होंने क्या कहा..

Updated : 9 October 2020, 1:38 PM IST
google-preferred

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सहित अन्य पार्टियों पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने दलित समूह के हित के लिए इन पाटियों पर हल्ला बोला है।

सोशल मीडिया पर मायावती ने एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विरोधी पार्टियां अपने राजनीतिक स्वार्थ और फायदे के लिए दलित समाज के लोगों पर जुल्‍म ज्‍यादती करती है। इन वर्गों पर और इनकी बहन-बेटियों पर कोई भी ज़ुल्म-ज़्यादती आदि होने पर खूब राजनीतिक ड्रामा करती हैं।

साथ ही उन्होंने हाथरस मामले के बारे में भी कहा। मायावती ने कहा की ये पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए इन वर्गों की बहन-बेटियों पर कोई जुल्‍म-ज्‍यादती होने पर ड्रामा भी खूब करती हैं। इसके हाथरस जैसे कई उदाहरण हैं। उन्‍होंने कहा कि सच्‍चाई यह है कि कांगेस हो या भाजपा दोनों के राज में दलित समाज का कोई उत्‍थान या विकास नहीं हुआ।

Published : 
  • 9 October 2020, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement