

यूपी की पूर्व सीएम मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद पर दोबारा मेहरबान नजर आ रही हैं। उन्होंने उपचुनाव को लेकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्य़ूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को स्टार प्रचारक की कमान सौंपी है। वहीं स्टार प्रचारक की लिस्ट में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम देखकर लोग यही मान रहे हैं कि आकाश को दोबारा बसपा में दूसरे नंबर के नेता का दर्जा मिलने वाला है।
डाइनामाइक न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मायावती ने पहले अपने भतीजे को अपना उत्ताराधिकारी बनाया था लेकिन बाद में उन्होंने आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। लेकिन अब आकाश की पार्टी में दोबारा वापसी होती दिख रही है।
उन्हें उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।