BSP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिये देवरिया और कुशीनगर से कौन होगा उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के लिए उत्तर प्रदेश में 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ ही कुशीनगर और देवरिया लोकसभा सीट पर अटकलों पर भी विराम लग गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 1:26 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के लिए उत्तर प्रदेश में 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ ही कुशीनगर और देवरिया लोकसभा सीट पर अटकलों पर भी विराम लग गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर पर दांव लगाया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका

बसपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान किया था और बीएसपी के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन मायावती ने कुशीनगर सीट उम्मीदवार की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य आज नामांकन कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा ने विजय दुबे को उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने अजय प्रताप को मैदान में उतारा है।

देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया है।

Published :