जम्मू के कान्हाचक में बीएसएफ उपनिरीक्षक ने की खुदकुशी

जम्मू कश्मीर में जम्मू शहर के बाहरी इलाके कान्हाचक में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक ने अपने सर्विस हथियार से गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2022, 3:26 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जम्मू शहर के बाहरी इलाके कान्हाचक में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक ने अपने सर्विस हथियार से गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि आज सुबह छह बजकर 35 मिनट पर बीएसएफ के एक जवान ने गोली चलने की आवाज सुनी और सीमा चौकी की ओर भागा। जहां उनका सहयोगी उपनिरीक्षक रामदेव सिंह बीओपी बीटी फॉरवर्ड अंतरराष्ट्रीय सीमा कान्हाचक के पास खून से लथपथ हालत में मिला।

उपनिरीक्षक ने अपनी सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान के सीकर जिला निवासीथा। पुलिस ने कहा कि जवान के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। (वार्ता)

Published :