Rajasthan: सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत, दस घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी बस और सीमा सुरक्षा बल के ट्रक की भिडंत में एक जवान की मौत हो गई जबकि 8 जवानों सहित 10 लोग घायल हो गये।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी बस और सीमा सुरक्षा बल के ट्रक की भिडंत में एक जवान की मौत हो गई जबकि 8 जवानों सहित 10 लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: हादसा- ट्रक ने रौंदा बाइक सवारों को, एक युवक की मौत

थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि नवले की चक्की के पास अहमदाबाद से जैसलमेर के बीच चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर बीएसएफ के ट्रक से टकरा गयी। टक्कर के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर से बीएसएफ ट्रक में सवार नौ जवान घायल हो गये। घायलों में से चार गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया जहां उपचार के दौरान केरल निवासी ट्रक चालक विनोय इब्राहिम (45) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बंद मकान में हुआ विस्फोट, एक की मृत्यु 

उन्होंने बताया कि 10 घायलों में से दो लोग बस में सवार थे। मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये जोधपुर के राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।  (भाषा) 










संबंधित समाचार