

यूपी के गोरखपुर में बुधवार को डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में डबल मर्डर (Double murder) से इलाके में दहशत फैल गई है। बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी (Textile Merchant) की गला रेत कर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। तो दूसरी तरफ एक ग्रिल मिस्त्री (Grill Mechanic) का भी शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है और छानबीन में जुटी है। दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान अनिल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मुरारीलाल गुप्ता (35) निवासी नम्बर 1 राजभर टोला के रुप में हुई है। वह चिलुआताल क्षेत्र में बिन्ध्यवासिनी नाम से दुकान चलाता था।
दूसरे मृतक की पहचान काली चरण पुत्र गोबरी उम्र 45 निवासी नुरुद्दीन चक सझाई के रुप में हुई है। जो एक मिस्त्री का काम करता था।
डबल मर्डर से फैली दहशत
जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह चिलुआताल क्षेत्र में कपड़ा व्यवसाई अनिल गुप्ता का मोती लाल मैरेज हाल के सामने नाले में शव देखा गया ,जहां व्यापारी की निर्मम हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
उसी क्रम में दूसरी घटना चिलुआताल क्षेत्र में सामने आयी है जिसमें एक ग्रील मिस्त्री का शव बरामद हुआ। हत्या की दो वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
उसी क्रम में दूसरी घटना चिलुआताल क्षेत्र में सामने आयी है जिसमें एक ग्रील मिस्त्री का शव बरामद हुआ। हत्या की दो वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं कपड़ा व्यापारी की हत्या से इलाके के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या कब और कैसे हुई पुलिस इसका पता लगा रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/