Delhi Excise Policy: मनी लॉंन्ड्रिंग मामले में फिर ईडी के समक्ष पेश हुईं बीआरएस नेता कविता, जानिये ये अपडेट

बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2023, 11:54 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुईं। इससे पहले कल सोमवार को भी ईडी ने कविता से इस मामले में लगभग 10 घंटे पूछताछ की थी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद की सदस्य कविता (44) से इस मामले में सबसे पहले 11 मार्च को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गयी थी। इसके बाद उन्हें 16 मार्च को फिर से तलब किया गया था, लेकिन वह मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राहत के अनुरोध को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका के लंबित रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुई थीं।

संघीय जांच एजेंसी ने उनके दावों को खारिज कर दिया था और उन्हें 20 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। उच्चतम न्यायालय ने 24 मार्च को उनकी याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है।

Published : 
  • 21 March 2023, 11:54 AM IST