बीआरएस को लगा झटका, सांसद वेंकटेश कांग्रेस में हुए शामिल

तेलंगाना में पेद्दापल्ली (एससी) सीट से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सासंद बी वेंकटेश नेता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। यह लोकसभा चुनाव से पहले बीआरए के लिए एक बड़ा झटका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में पेद्दापल्ली (एससी) सीट से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सासंद बी वेंकटेश नेता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। यह लोकसभा चुनाव से पहले बीआरए के लिए एक बड़ा झटका है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्टी के सूत्रों ने यहां बताया कि वेंकटेश अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गये।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज ओडिशा में प्रवेश करेगी

उन्होंने बताया कि पार्टी में शामिल होने के बाद वेंकटेश ने रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार मुलाकात की।

वेंकटेश नेता ने 2018 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। इससे पहले वह राज्य आबकारी विभाग में काम करते थे। उन्होंने 2018 में कांग्रेस के टिकट पर तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत नहीं पाए थे।

यह भी पढ़ें: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी 

बाद में वह बीआरएस (तब टीआरएस थी) में शामिल हो गए और 2019 में पेद्दापल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने गये।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं।

उन्होंने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव तेलंगाना से लड़ने का आग्रह किया।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पहले एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी से राज्य से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था।