बहन की शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए भाई ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 23 वर्षीय एक युवक ने अपनी बहन की वैवाहिक जिंदगी बचाने के लिए आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 March 2023, 4:19 PM IST
google-preferred

कृष्णागंज: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 23 वर्षीय एक युवक ने अपनी बहन की वैवाहिक जिंदगी बचाने के लिए आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया यह घटना सोमवार को नघाटा में हुई।

पुलिस के मुताबिक, युवक के शव के साथ मिले पत्र (सुसाइड नोट) में हंसखली निवासी बहनोई को दोषी ठहराया गया है, जो अक्सर पैसे और उपहार की मांग करते हुए उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। पत्र के मुताबिक, पीड़ित के परिवार के लिए आए दिन होने वाली यह मांग पूरी करना संभव नहीं था।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, मृतक की बहन ने भी पहले आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह सौभाग्य से बच गई।

उन्होंने कहा कि मृतक के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं। बहनोई की मांगों को पूरा करने के लिए युवक ने एक छोटी-मोटी नौकरी शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह युवक की बहन को उसके पति ने मार-पीट कर घर से निकाल दिया और वह अपने माता-पिता के पास लौट आई।

रविवार को भजनघाट ग्रामीण मेले में दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। युवक के बहनोई ने युवक से कथित तौर पर कहा था कि उसकी बहन उसकी मौत के बाद ही वापस आ सकती है।

अगली सुबह युवक का शव उसके कमरे में लटका मिला और सुसाइड नोट में बहनोई पर आरोप लगाने के अलावा घटना का जिक्र किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवक के पिता द्वारा कृष्णगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 14 March 2023, 4:19 PM IST