Himachal Pradesh: कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पेपर लीक मामले में भाई-बहन गिरफ्तार, पढ़िये ये अपडेट
हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी)- जेओए (आईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो के विशेष जांच दल ने दो और लोगों - एक भाई और एक बहन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हमीरपुर/शिमला: हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी)- जेओए (आईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो के विशेष जांच दल ने दो और लोगों - एक भाई और एक बहन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक ये आरोपी इस मामले की प्रमुख आरोपी उमा आजाद के पड़ोस में रह रहे थे। जब प्रश्नपत्र लीक का यह मामला सामने आया था तब उमा आजाद तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत थीं।
यह भी पढ़ें |
सतर्कता ब्यूरो ने पेपर लीक मामले में HPSSC के पूर्व सचिव से की पूछताछ
उन्होंने बताया कि उसे पिछले साल 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से हल किए गए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे।
सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान नीतू और उसके भाई गोपाल के रूप में हुई है और दोनों ने जेओए-आईटी की परीक्षा पास की थी। जांच में पता चला कि उमा आजाद ने उन्हें प्रश्नपत्र बेचे थे।
यह भी पढ़ें |
JOA-IT Exam: परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रवक्ता ने कहा कि भाई-बहनों को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें दो मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, उमा आजाद की न्यायिक हिरासत को भी दो मई तक बढ़ा दी गयी ।