रेलवे में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, कई बड़े अधिकारियों की हैरान कर देने वाली करतूत

उत्तराखंड़ से रिश्वतखोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कई बड़े अधिकारियों ने सारी हदें पार कर दी। लालच के चक्कर में हजारों रूपए की ठगी करने लगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काठगोदाम में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई हरीश चंद्र और लालकुआं रेलवे स्टेशन के टेक्नीशियन जसवीर सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने एक डंपर चालक से केस खत्म करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुछ समय पहले शीशमहल क्षेत्र में डंपर की टक्कर से रेलवे फाटक टूट गया था। इस मामले में डंपर चालक के खिलाफ आरपीएफ थाने काठगोदाम में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एएसआई हरीश चंद्र कर रहे थे। डंपर चालक का आरोप है कि एएसआई केस निपटाने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परेशान चालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की।

हरीश चंद्र रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके बाद लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात टेक्नीशियन जसवीर सिंह ने बिचौलिया बनकर मामले को सुलझाने का भरोसा दिया। तय हुआ कि चालक जसवीर सिंह को 20 हजार रुपये देगा और वह एएसआई तक पैसे पहुंचा देगा। सीबीआई ने रविवार को जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले टेक्नीशियन जसवीर सिंह और फिर एएसआई हरीश चंद्र को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। दोपहर एक बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इसके बाद दोनों के घरों की तलाशी भी ली गई। सीबीआई आज दोनों आरोपियों को देहरादून ले जाकर कोर्ट में पेश करेगी।