Bomb Threat: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम की धमकी, मची अफरातफरी

दिल्ली से टोरंटो जा रही एयर कनाडा की फ्लाइट (AC43) में बम की धमकी वाला ईमेल मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2024, 11:40 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी से अफरातफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 4 जून को रात 10.50 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के ऑफिस में एक ईमेल आया जिसमें एयर कनाडा की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद उड़ान भरने वाली फ्लाइट को आइसोलेशन बे में भेज दिया गया और फ्लाइट की जांच की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह फ्लाइट टोरंटो के लिए रवाना होने वाली थी। एहतियात के तौर पर मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published :