Bomb Threat: विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली किया गया डायवर्ट

एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2024, 9:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) से न्यूयॉर्क (Newyork) जा रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान (Flight) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) के बाद हड़कंप मच गया। विमान को इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर डायवर्ट (Divert) किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

विमान में 135 लोग थे सवार

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 में 135 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है।