Bollywood: रणवीर सिंह को फुटबॉल आइकन लेडली किंग से मिला खास तोहफा, देख आप भी कहेंगे WOW

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फुटबॉल आइकन लेडली किंग से खास गिफ्ट मिला है। जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2022, 6:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बचपन से ही फुटबॉल के डाय हार्ट फैन रहे हैं। रणवीर ने फुलबॉल के लिए अपने प्यार को हमेशा जगजाहीर किया है। फिर चाहें वो अपनी फेवरेट EPL टीम आर्सेनल के लिए चीयर करना हो या फिर टीम का मैच देखने के लिए दूसरे देश जाना हो। रणवीर फुलबॉल के लिए सब कुछ करते दिखाई देते है। अब उन्हें अपनी इस दिवानगी का गिफ्ट मिला है। 

बता दें कि इस समय रणवीर पॉपुलर प्रीमियर लीग फुटबॉल देखने के लिए यूनाइटेड किंगडम में गए हुए हैं। रणवीर ने इवेंट के दौरान फुटबॉल आइकन लेडली किंग से मिले, यहां वो लेडली किंग के साथ स्पेशल फैन मुमेंट शेयर करते दिखे। बात यहीं खत्म नहीं हुई रणवीर को यहां पर आइकन लेडली किंग से नंबर 1 वाली फुटबॉल जर्सी गिफ्ट में मिली है। जिसे पाकर रणवीर काफी खुश है।

अपनी इस खुशी को रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर रणवीर ने इस खास मुमेंट की एक फोटो शेयर की। जिसमें रणवीर लेडली किंग के साथ गिफ्ट में मिली अपनी जर्सी को पकड़े हुए है। 

अगर बात करें रणवीर के आने वाली फिल्मों की तो रणवीर जल्द ही फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे। इसके बाद करण जौहर के निर्देशिन में बनने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर आलिया भट्ट के साथ भी जोड़ी बनाते नजर आएंगे।