Bollywood: रणवीर और आलिया फिल्म ‘रॉकी और रानी…’ की कमाई जारी, जानें अब तक कितना हुआ कारोबार

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज होने के पहले चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

मुंबई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज होने के पहले चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' दो विपरीत पृष्ठभूमि और संस्कृतियों से संबंध रखने वाले एक जोड़े की प्रेम कहानी है। इस पारिवारिक मनोरंजन फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं।

करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर फिल्म की कमाई के नवीनतम आंकड़ों की जानकारी साझा की।

प्रोडक्शन हाउस ने टि्वटर पर लिखा, ''रंधावा और चटर्जी की यह कहानी बॉक्स ऑफिस को मनोरंजन और प्यार से भर रही है।''

बैनर के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 7.03 करोड़ रुपये कमाए जिससे कुल कमाई 45.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.92 करोड़ रुपये हो गई।

Published : 
  • 1 August 2023, 5:02 PM IST

Advertisement
Advertisement