Bollywood: पद्म श्री जीतने वाले निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, मैं यह पुरस्कार अपने देश को समर्पित करता हूं..

डीएन ब्यूरो

फिल्म 'पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने इस पुरस्कार को देश को समर्पित किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बॉलीवुड डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चंद्रप्रकाश खुद को मिले इस पुरस्कार पर खुशी जताते हुए कुछ बातें कही है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपना ये पुरस्कार अपने देश को समर्पित कर रहे है।  

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश ने कहा कि मैं प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे हिंदी फिल्म और टेलीविजन उद्योग के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ क्रिएटिव तौर से सहयोग करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने मुझे पूरा किया है, मेरी लेवल को आगे बढ़ाया है। और मुझे क्रिएटिव तौर रूप से बेहतर बनाया। मैं अपने जीवन के इस बेहद खास पल को उन सभी लोगों के साथ शेयर करता हूं जिन्होंने मुझे और मेरी सोच को आकार दिया है।

निर्देशक चंद्रप्रकाश ने कह कि मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जिसने हमारे देश के इतिहास और संस्कृति में डूबी हुई कहानी को बताने की कोशिश की है और मैं इस पुरस्कार को अपने देश को समर्पित करता हूं।

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज को लेकर बात करते हुए कहा, मुझे अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन पर पृथ्वीराज का किरदार उतारने का मौका मिला है और मुझे उम्मीद है कि मेरे देशवासियों को ये फिल्म पसंद आएगी जो हमने बहुत जुनून के साथ बनाई है।
 










संबंधित समाचार