जानकर हैरान होंगे आप.. इस साल पचास हज़ार लोगों ने पद्म पुरस्कारों के लिए किया आवेदन
अगले साल-2019 में दिये जाने वाले देश के महत्वपूर्ण नागरिक सम्मानों के लिये इस बार देश भर से सरकार को रिकार्ड तोड़ नामांकन प्राप्त हुए हैं। पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिये लगभग 50 हजार नामांकन सरकार को मिले है, डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यह संख्या 2010 में प्राप्त नामांकनों की अपेक्षा 32 गुना ज्यादा है।