Dilip Kumar: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक, आज शाम जुहू कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया है। मुंबई के एक अस्पताल में सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार को शाम पांच बजे मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार  (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (फाइल फोटो)


मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। दिलीप कुमार लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। सुपरस्टार अभिनेता दिलीप कुमार को 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल आईसीयू में भर्ती कराया गया था।


पिछले एक महीने में ही दिलीप कुमार को दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार को शाम पांच बजे मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 

दिलीप कुमार के निधन पर देश के दिग्गज नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने शोक जताया है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, अभिनेता दिलीप कुमार के परिजनों, मित्रों और उनके फैंस के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भारतीय सिनेमा के विकास में उन्होंने जो अमूल्य योगदान दिया है उसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, "श्री दिलीप कुमार जी को सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है।

दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा है। सेलेब्स दिलीप कुमार की श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी देओल जैसे बड़े सितारों ने ट्रेजडी किंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है।










संबंधित समाचार